बिहार: अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बनाई वेबसाइट, घर बैठे दर्ज करा सकते है अपनी शिकायत

By: Pinki Sat, 31 July 2021 11:49:49

बिहार: अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बनाई वेबसाइट, घर बैठे दर्ज करा सकते है अपनी शिकायत

बिहार में अपराधों पर लगाम लगाने पुलिस (Bihar Police) ने नई वेबसाइट बनाई है। ये वेबसाइट लोगों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है क्योंकि लोग बिना परेशान हुए इस वेबसाइट की मदद से अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा रहे हैं। वहीं इस वेबसाइट पर पूरे राज्य के थाने और एसपी का फोन नंबर भी दिया गया है।

दरअसल, बिहार पुलिस ने आम जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एक वेबसाइट तैयार की है। इसमें कई सेवाओं को सुलभ बनाया गया है। इस वेबसाइट में ऑनलाइन शिकायत के लिए भी अलग सेक्शन तैयार किया गया है। आम लोगों को अब शिकायत दर्ज कराने में सहूलियत होगी।

अगर आप किसी भी परेशानी में है और आपको अपनी जरुरत वाले थाने या एसपी का मोबाइल नंबर जानना हो तो वो भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है।। इसके लिए मेन पेज पर ही बायीं तरफ हेल्पलाइन नंबर के नीचे ‘नो योर पुलिस स्टेशन का ऑप्शन दिया गया है। जिसपर क्लिक करने के बाद संबंधित जिले और थाने का चयन करना होगा। वहां से जुड़े पुलिस अधिकारियों का फोन नंबर सामने आ जायेगा।

ऑनलाइन शिकायत के लिए होम पेज पर एक अलग सेक्शन तैयार किया गया है। जिस पर क्लिक करके सीधा शिकायत वाले पेज पर जा सकते हैं। आम लोगों की शिकायतों को नौ भागों में बांटा गया है।

- सांप्रदायिक मुद्दे
- पुलिस की शिकायत
- मद्य निषेध के मामले
- विविध क्राइम
- नक्सल संबंधी शिकायत,
- शारीरिक हिंसा से जुड़े मामले
- संपत्ति से जुड़े मामले
- ट्रैफिक से जुड़े मामले
- महिला से जुड़े मामले

पुलिस के खिलाफ भी दर्ज करा सकते है शिकायत

इस वेबसाइट के जरिए आप पुलिस के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करा सकते है। इसे भी पांच सब-कैटेगरी में बांटा गया है। अगर पुलिस के किसी एक्शन से शिकायत हो, काम करने में अगर पैसे की मांग की गई हो, पुलिस का खराब व्यवहार हो, किसी मामले में अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं कर रही हो, इन सभी कैटेगरी को पुलिस की शिकायत वाले सेक्शन में जोड़ा गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com